सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पुलिस ने एक चोरी की मोटर साइकिल टी वी एस अपाचे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है ।चोरी की गाड़ी बिहार से सलेमपुर की तरफ आने की सूचना पर सलेमपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक नितिन साहू के नेतृत्व में हे ० का० चंद्रकेश सरोज, का ०रितेश सोनकर,का० संजीव कुमार ने मझौली राज के दीर्घेस्वार नाथ मंदिर के पास घेरा बंदी कर आने वाली गाड़ियों की सघन जांच करने लगे तभी एक सफेद रंग की गाड़ी आते दिखी जिसको रोकने के प्रयास पर युवक द्वारा गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की गई तब पुलिस ने गाड़ी के साथ इस व्यक्ति को पकड़ लिया और इस व्यक्ति से गाड़ी के कागजात आदि की जांच करने लगे जिसके पश्चात गाड़ी पर लगा नंबर बि आर 28 ए एल 2317 मिला लेकिन इंजन नंबर और चेचिस नंबर अलग मिला जिसके पश्चात इस व्यक्ति ने पूछ ताछ में अपना नाम अंकित कुमार यादव पुत्र भीम यादव निवासी ताली बुजुर्ग थाना गुथनी जिला सीवान बिहार बताया गया और गाड़ी चोरी की होना कुबूल किया ।इस गाड़ी का वास्तविक नंबर यूपी 61 ए पी 8062 पाया गया ।यह गाड़ी सलेमपुर से ही विगत दिनों चोरी हो गई थी इस संदर्भ में सलेमपुर में प्रार्थना पत्र भी दिया गया था ।इसके पश्चात पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर व्यक्ति को जेल भेज दिया ।
More Stories
मकर संक्रांति पर मगहर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब
आर्म्ड फोर्सेस वेटरन्स डे आयोजित
गौरक्षा सम्मेलन में हिन्दू महासभा ने गौ हत्यारों को फांसी की सजा का कानून बनाने की मांग किया