Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedराष्ट्रीयप्रतिबंध के बाद भी जंतर मंतर पर पहुंचे हिन्दू महासभा के प्रदर्शनकारियो...

प्रतिबंध के बाद भी जंतर मंतर पर पहुंचे हिन्दू महासभा के प्रदर्शनकारियो ने पुलिस के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा: बीएन तिवारी

बांग्लादेश का भारत में विलय कर अखंड भारत निर्माण को साकार करे भारत सरकार: रविन्द्र द्विवेदी

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा)l बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद निरंतर हिंदुओं के नरसंहार और हिन्दू धर्मस्थलों पर हमलों से क्षुब्ध अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में जंतर मंतर पर 13 अगस्त को प्रचंड प्रदर्शन का ऐलान किया था। दिल्ली पुलिस द्वारा अनुमति रद्द किए जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी जंतर मंतर पहुंच गए। पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए प्रदर्शन की अनुमति रद्द करने की प्रदर्शनकारियों को जानकारी दी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी मांगों का सात सूत्री ज्ञापन पत्र सौंपा।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने के बाद हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने पत्रकारों से बात करते हुए बांग्लादेश के ताजा हालत और हिंदुओं के उत्पीड़न पर भारत सरकार और विपक्षी दलों के मौन को उनकी बांग्लादेशी हिंदुओं के प्रति नकारात्मक सोच से जोड़ा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री को दिए ज्ञापन के माध्यम से भारत में रह रहे सभी बांग्लादेशियों को बांग्लादेश वापस भेजने और बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत बुलाकर उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान करने की मांग की गई है। उन्होंने भारत सरकार को एक अन्य विकल्प सुझाते हुए बांग्लादेश पर सैन्य हमला कर बांग्लादेश का भारत में विलय कर सन 1971 की गलती को सुधारने और अखंड भारत निर्माण की पहल करने की मांग की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments