खुदाई में शिव मिले तो हिंदुओं का तेजो महालय और शव मिले तो मुसलमानों का ताज महल” के उद्घोष से आंदोलन तेज करेगी हिन्दू महासभा
आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने आगरा में कलश यात्रा को रोकने की पुलिसिया कार्रवाई पर भड़कते हुए पुलिस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और कानून व्यवस्था ताज महल में उर्स के आयोजन को अनुमति देती है, लेकिन हिंदुओं को जलाभिषेक की अनुमति नहीं देती। प्रशासन हिंदुओं और मुसलमानों के बीच भेदभाव की नीति अपना रहा है, जो आत्मघाती है।
हिन्दू महासभा की महिला इकाई हिन्दू महिला सभा आगरा जिलाध्यक्ष मीरा राठौड़, मीना दिवाकर और पूनम राठौड़ के नेतृत्व में 21 महिलाओं ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कैलाश टाकीज से कलश सिर पर रखकर कलश यात्रा आरंभ की। कलश के गंगाजल भरा हुआ था। मातृशक्ति के इस कलश यात्रा में हिन्दू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए। कलश यात्रा में शामिल महिलाए और कार्यकर्ता ताज महल में भोले बाबा का सामूहिक जलाभिषेक करने के लिए ताज महल के मार्ग पर आगे बढ़ने लगे। कलश यात्रा में ” जय श्री राम, बम बम बोल, और जय हिन्दू राष्ट्र के गगनभेदी नारे लग रहे थे। यह खबर मिलते ही प्रशासन और पुलिस के हाथ पैर फूल गए। ताजगंज थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ कलश यात्रा के पास पहुंचे और उन्हें आगे बढ़ने से बलात रोक दिया। पुलिस बल और हिन्दू महासभा पदाधिकारियों के बीच दो घंटे तक तीखी बहस होती रही। पुलिस बल कानून व्यवस्था का हवाला दे रही थी, जबकि हिन्दू महासभा ताज महल के तेजो महालय होने और पवित्र श्रवण मास का चतुर्थ सोमवार होने से सामूहिक जलाभिषेक की जिद पर अड़े रहे।
पिछले सोमवार को ताज महल पर गुम्बद के पास जलाभिषेक कर भगवा लहराने से चर्चा में आई मीरा राठौड़ को पुरातत्व विभाग ने उस समय मानसिक रोगी घोषित किया था। मीरा राठौड़ और हिन्दू महासभा का दावा है कि मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं और अपनी स्वस्थ मानसिकता के साथ सामूहिक जलाभिषेक के लिए ताज महल जा रहे हैं। मीरा राठौड़ ने स्पष्ट कहा कि ताज महल के तहखाने में 22 कमरे बंद पड़े हैं, जिसके अंदर तेजो महालय शिव मंदिर होने का प्रमाण छिपा है।
कलश यात्रा में शामिल हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने पुलिस बल की कार्रवाई को हिटलरशाही बताते हुए ताज महल के तेजो महालय होने का दावा किया। उन्होंने पुरातत्व विभाग और भारत सरकार से ताज महल की खुदाई करवाने की मांग करते हुए कहा कि ” खुदाई करवाने पर शिव मिले तो हिंदुओं का तेजो महालय और शव मिले तो मुसलमानों का ताज महल ” से यह विवाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा।
हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश संयोजक गोपाल चाहर ने ” अभी तो ये अंगड़ाई है – तेजो महालय के सम्मान की बड़ी लड़ाई है ” का उद्घोष करते हुए आंदोलन तेज करने का ऐलान किया। इस अवसर पर बृजेश भदौरिया, सौरभ शर्मा, बाबा राधे श्याम दास, जितेंद्र कुशवाहा, बाबू भाई, दिनेश कुशवाहा, आयुष तोमर, मनीष बघेल, शांति राठौड़, राहुल बघेल सहित भारी संख्या में पदाधिकारी शामिल हुए।
More Stories
मकर संक्रांति पर मगहर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब
आर्म्ड फोर्सेस वेटरन्स डे आयोजित
गौरक्षा सम्मेलन में हिन्दू महासभा ने गौ हत्यारों को फांसी की सजा का कानून बनाने की मांग किया