
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l नगर पालिका गौरा बरहज द्वारा स्वच्छ भारत सुंदर भारत के संकल्प को पूरा करने हेतु, स्वच्छ पाठशाला के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों जैसे प्राइमरी पाठशाला जयनगर एक नंबर, जूनियर हाई स्कूल जयनगर, श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज आश्रम बरहज, कृष्णा एकेडमी बरहज में साफ सफाई के विषय में एक पाठशाला का आयोजन कर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल तथा अधिशासी अधिकारी ने स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम यादवेश यादव, स्वच्छता प्रभारी मनोज गुप्ता, सफाई प्रभारी राजेश जायसवाल, रामशरण, राजेश सिंह, रोहित जायसवाल तथा सभी विद्यालय के अध्यापकों और कर्मचारी गण सम्मिलित रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि 12 तारीख को अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें सभी स्कूल के बच्चे रंगोली, चित्रकला, लेखन इत्यादि के प्रतियोगिता में विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे और इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को नगर पालिका सम्मानित करेगी।
More Stories
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर
बिधियानी रोड पर पैचिंग कार्य शुरू, राहगीरों को मिलेगी राहत
संदिग्ध परिस्थितियों में मंदबुद्धि व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस