– एसडीएम के फोन के बाद भी समय से नहीं पहुंची पुलिस
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) तहसील क्षेत्र के मंगराइच गांव में एक व्यक्ति ने उप जिलाधिकारी से दबंग द्वारा जबरियन पैतृक खेत कब्जा किए जाने की शिकायत की गई। समाधान दिवस में एसडीएम ने आरोपित को पुलिस के सामने बुलाकर कही की किसी अन्य व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने पर कार्रवाई की जाएगी।इसके बाद भी आरोपित ने जबरिया घर पहुंच कर पैतृक जमीन को जोत लिया।
खुखुंदू थाना क्षे़त्र के मंगराइच गांव के रहने वाले राम गोपाल तिवारी ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि गांव का एक व्यक्ति मुझसे खार खाया है। मेरे जमीन को वे जबरिया कम पैसे में बैनामा करने को कह रहा था। मेरे द्वारा बैनामा न करने पर उसने मेरी पैतृक जमीन को जबरिया कब्जा करना चाहता है। रोके जाने पर मारने पीटने व जाने से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायत मिलने पर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने आरोपित को थाने पर बुलाकर खेत न जोतने की हिदायत दी। थाना प्रभारी से भी इस पर नजर रखे जाने का निर्देश दी। इसके बावजूद दबंग ने लाठी डंडे के बल पर खेत जोत लिया। इस सम्बंध में जब एसडीएम से पीड़ित ने पुनः शिकायत की तो एसडीएम मौके पर पुलिस व राजस्व टीम को भेजी लेकिन राजस्व टीम पहुंच गई और पुलिस का घंटो इंतजार करती रही। उधर दबंग पुलिस पहुंचने के पहले खेत जोतकर फरार हो गया। इस सम्बंध मे ंएसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस व राजस्व टीम को भेजा गया है। गलत कार्य करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
मकर संक्रांति पर मगहर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब
आर्म्ड फोर्सेस वेटरन्स डे आयोजित
गौरक्षा सम्मेलन में हिन्दू महासभा ने गौ हत्यारों को फांसी की सजा का कानून बनाने की मांग किया