Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई प्रभात फेरी

हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई प्रभात फेरी

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत पी०एम०श्री राजकीय इण्टर कालेज के प्रागंण से जिला विद्यालय निरीक्षक शिव नारायण सिंह, प्रधानाचार्य राम किंकर मिश्र, सह-जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद एवं विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य ज्ञानेश पाण्डेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया गया।
प्रभात फेरी विद्यालय प्रागंण से भारत माता की जय, अमर शहीदों की जय, बन्दे मातरम के नारे लगाते हुए, कोतवाली रोड, स्टेशन रोड, तहसील रोड, मालवीय रोड, सुभाष चौक, होते हुए विद्यालय पर समाप्त हुई। विद्यालय के एन०सी०सी० प्रभारी दयानन्द मिश्र, अपने एन०सी०सी० कैडेट एवं स्काउट प्रभारी नरेन्द्र प्रताप सिंह तथा गाईड प्रभारी मन्जु कुमारी प्रभात फेरी में उत्साह से भाग लिया। साथ ही महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन वृतान्त को विस्तारपूर्वक छात्र/छात्राओं को अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक असीम कुमार चौधरी, रमेश सिंह, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, गोविंद सिंह, हरि कुमार मिश्र, डी०के० मौर्य, विश्राम प्रसाद, संदीप कुमार, विरेन्द्र कुमार, रणजीत कुमार गौड, मंकेश्वर मिश्र, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर कुशवाहा, संध्या मिश्रा आदि उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments