
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) दलित शोषण मुक्ति मंच ” और अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ” के राष्ट्रव्यापी अहवान पर एक दिवसीय धरने के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति को सलेमपुर उपजिलाधिकारी के द्वारा 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया इस धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड सतीश सतीश कुमार ने कहा कि निति आयोग की सिफारिशों और अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अनुसार देय आवंटन 16-2% है। लेकिन अनुमानित आवंटन पिछले 10 वर्षों के बजट के अनुसार अनुमानो में बजट के 11% को पार नहीं कर रहा है। जो केद्रित योजनाओं के लिये पर्याप्त नहीं है अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याणकारी योजनाओ में कटौती की गई है।
अनुसूचित जातियों को सामाजिक विकास में लाने के लिये बजट के आवंटन को संशोधित करे ।सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण बंद करे और बैकलांग पद भरे दलितों के लिये निजि क्षेत्रों में आरक्षण विधेयक इसी संसद सत्र में पेश करे ।अनुसूचित जातियों के विकास के लिये धन का उपयोग सुनिश्चित करने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर उपयोजना अधिनियम का पालन करे।
अनुसूचित जातियों की भागीदारी और सशक्तिकरण में सुधार के लिये शैक्षिक, रोजगार और औद्योगिक क्षेत्रों में पर्याप्त संसाधनों का प्रावधान करे।
पदोन्नति में आरक्षण के संवैधानिक संरक्षण का पालन करे।दलितो के खिलाफ अत्याचार रोकने के लिये एससी / एसटी पीओए अधिनियम को उचित ढंग से लागू करे ।
सलेमपुर में समस्थाई स्वास्थ्य केंद्र को 100 बेड का अस्पताल बनाए जाने और सीएमएस की नियुक्ति किया जाय।
मुख्यमंत्री के घोषणा पत्र अनुसार सलेमपुर,लार टाउन शहरी फिडर में 21:30 घंटा और ग्रामीण फिडर में 18:00 घंटे बिजली सप्लाई बहाल किया जाय।
बंसीपार नवनिर्मित बालिका विद्यालय को तत्काल चालू कराया जाय।
मेहरौना राजकीय विद्यालय आश्रम पद्धति में फूड से प्रभावित बच्चों का सही इलाज कराया जाय और मृतक छात्रों के परिवार को आर्थिक सहायता तत्काल मुहैया कराया जाए। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।लार थाने क्षेत्र में घटित हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम की धारा बढ़ाये जाये। कामरेड सतीश ने कहा कि तहसील के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अगर कोई लड़ाई लड़ता है तो वह लाल झंडे के साथी ही लड़ते हैं।तहसील सलेमपुर में भ्रष्टाचार चरम पर है यहां लेखपाल द्वारा जमीन की नापी के लिए 10000 से 20000 रुपए खर्च करना पड़ता है सोहनाग रोड पर हुए जल जमाव की तत्काल निकासी की व्यवस्था की जाए । इस धरने को जिला मंत्री कामरेड रामनिवास यादव , कामरेड गंगा देवी, कामरेड हरे कृष्णा कुशवाहा,दलित शोषण मुक्ति मंच से कामरेड प्रेमचंद यादव ,सुशील यादव कामरेड नियाज अहमद कामरेड बलिंदर मौर्य आदि लोगों ने संबोधित किया . इस धरने में राम छोटू चौहान , तारा देवी ,लीलावती देवी ,राजेंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, कामरेड परवेज, विंध्याचल चौहान अनिल यादव लालबचन रामचंद्र खरवार शिवलाल और सैकड़ो साथी मौजूद रहे ।
More Stories
09 जुलाई को होगा वृक्षारोपण महा अभियान, तैनात हुए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट
देवरिया पुलिस का सघन बैंक चेकिंग अभियान, नागरिकों में बढ़ा सुरक्षा का विश्वास
श्रावण मास व कांवर यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक