सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में लगाई गई हाई मास्क लाइट बीते कई दिनों से बंद पड़ी है।किन्तु नगर पंचायत के अधिकारियों ने कोई ध्यान अब तक नहीं दिया है लाइटें बंद होने से मरीजों को रात के समय दृश्यता कम होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।रोशनी के अभाव में मरीजों में हादसे का अंदेशा बना रहता है।कई दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी नगर पंचायत के अधिकारियों की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
इस सम्बन्ध में मरीजों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता हेतु स्वास्थ्य केंद्र में लगाई गई आरो मशीन को जगमग करने के लिए लगाई गई हाई मास्क लाइटें भी कई दिनों से बंद हैं जिस का खामियाजा स्थानीय व दूर दराज से इलाज कराने आए आये मरीजों को भुगतना पड़ता है।
इस सम्बन्ध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय ने टेलीफोनिक वार्ता के दौरान बताया कि लाइट खराब होने के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है।आज ही इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर लाइटें दुरुस्त करवा दी जाएंगी।प्रकाश के अभाव में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव