
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को आमदार जितेंद्र आव्हाड के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस राष्ट्रवादी पार्टी (शरद पवार गुट) के नेता शमीम खान के कार्यालय पर दो उत्तर भारतीय युवाओ को पार्टी में शामिल किया गया।खालिद खान को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार गुट) मे कलवा मुंब्रा विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया, वहीं दानिश खान को उपाध्यक्ष।
कलवा मुंब्रा विधानसभा उत्तर भारतीयआमदार जितेंद्र आव्हाड और नेता शमीम खान, पुर्व नगरसेवक अशरफ शानू पठान ने खालिद खान और दानिश खान को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट मे शामिल किया हैं। इस अवसर पर जितेंद्र आव्हाड नेकहा कि आज ऐसे पढ़े लिखे युवाओं की राजनीति में जरूरत है जो समाज को एक नई दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।
खालिद खान और दानिश खान के इस मनोयन पर जनता का जन शैलाब उमड़ पड़ा।
सूत्रों के हवालो से पता चला है कि शरद पवार उनकी बेटी सुप्रिया ताई अनील देशमुख, जितेन्द्र आव्हाड, शमीम खान पार्टी का हाथ मजबूत करने के लिए रात दिन एक कर रहे हैं। आह्वाड ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में खालिद खान और दानिश खान जैसे युवा पीढ़ी अपने साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे और पार्टी के बैनर तले कार्य करेंगे।
More Stories
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक
9वीं मोहर्रम को भिंडी बाजार में शिया समुदाय का जुलूस