Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफूड प्वायजनिंग से बीमार बच्चों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, जाना हाल

फूड प्वायजनिंग से बीमार बच्चों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, जाना हाल

विद्यालय प्रशासन की लापरवाही से हुए बच्चे बीमार – अखिलेश प्रताप सिंह

मेडिकल कालेज जाकर चिकित्सकों से मिल बेहतर इलाज की कही बात

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में रविवार की रात भोजन के बाद फ़ूड प्वायजनिंग के शिकार हुए बच्चों के इलाज की स्थिति जानने व हालचाल लेने के लिए मंगलवार को कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ,पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में पहुंचा। इस दौरान अखिलेश प्रताप सिंह ने बच्चों उनके अभिवावक व डॉक्टरों से मिलकर इलाज की स्थिति जानकर उनके बेहतर इलाज के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना विद्यालय प्रशासन के लापरवाही के कारण हुआ है। इसमे जो भी दोषी पाया जाता है उस पर कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है कि जिससे इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। इन नौनिहालों के साथ इस तरह की लापरवाही किसी भी तरह से क्षम्य नही है। इस घटना को लेकर हम उच्चाधिकारियों से मिलकर अभिवावकों की पीड़ा को अवगत कराते हुए दोषियों पर उचित कार्रवाई की बात करेंगे।जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि सरकारी स्कूलों में जहां भी भोजन बन रहा है वहां जांच की जरूरत है।मानक के विपरीत भोजन देने के कारण यह घटना हुई है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह राकेश,आनंददेव गिरि, वरुण राय,आलोक त्रिपाठी राजन,रामप्रताप सिंह, उत्तेज मिश्र, अरविंद सिंह, धर्मेन्द्र पाण्डेय,शिवशंकर सिंह,कमलेश मिश्र,चंद्रभान चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments