Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए डीडीयू ने इरादा टेक से...

कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए डीडीयू ने इरादा टेक से लिया एमओयू

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए इरादा टेक फाउंडेशन के साथ अनुबंध किया है। यह एमओयू कृषि संकाय के सभी छात्रों के कृषि कौशल विकास प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट के साथ-साथ मिट्टी के परीक्षण एवं भूमि सुधार पर केंद्रित है। इस अनुबंध के तहत गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान में मृदा टेस्ट क्लिनिक की स्थापना की जाएगी। जिसका लाभ विद्यार्थियों के साथ-साथ आसपास के किसान भी ले सकेंगे।
कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान को आईसीआर के मापदंडों पर खरा उतरने पर जोर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर शरद कुमार मिश्रा ने इरादा अटैक फाउंडेशन के संरक्षक महेन्द्र पाण्डेय, एवं निदेशक श्रीमंत सुरेंदरम, मनोज चौरसिया, नंद किशोर पाण्डेय एवं कानूनी सलाहकार ध्रुव पाण्डेय का स्वागत किया I
अंतरराष्ट्रीय प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ रामवंत गुप्ता ने समझौता ज्ञापन के दायरे को रेखांकित किया।
इस अवसर पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल के निदेशक प्रो. दिनेश यादव तथा बायोटेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजश्री कुमार गौर भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments