Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसनराइज ग्रीन्स में महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव

सनराइज ग्रीन्स में महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव

गाजियाबाद(राष्ट्र की परम्परा)
सनराइज ग्रीन इंदिरापुरम में हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं और बड़े हर्षोल्लास के साथ हरियाली तीज मनाई गयी।तीज त्यौहार देवी पार्वती और भगवान शिव के साथ उनके मिलन को समर्पित है, हिन्दू धर्म में हरियाली तीज बेहद ही भक्ति और उत्साह के साथ मनाई जाती हैऔर इसी सौहार्द के पर्व तीज का महिलाओं ने अपनी संस्कृति और परंपराओं का प्रदर्शन किया और एक दूसरे के साथ मिलकर इस त्योहार को मनाया।
इस समारोह में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में शिरकत की । इसके बाद उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और एक दूसरे को उपहार देकर अपने प्यार और स्नेह को प्रकट किया। इस अवसर पर महिलाओं ने अपनी एकता और सौहार्द का प्रदर्शन कर समाज में शांति और सौहार्द का संदेश दिया।
तीज समारोह के आयोजकों स्वाति, प्रियंका, अनुपमा, रचना, अनुप्रिया ने कहा, “हमें इस बात की खुशी है कि महिलाओं ने इस त्योहार को इतने उत्साह और उमंग से मनाया। हमें उम्मीद है कि यह त्योहार हमेशा की तरह महिलाओं के लिए अपनत्व और सौहार्द का प्रतीक बना रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments