July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सपा कार्यालय पर जनेश्वर मिश्र की जयंती मनाई गई

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) समाजवादी कार्यकर्ताओं ने
समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य व प्रख्यात समाजवादी चिंतक विचारक ‘छोटे लोहिया’ स्व0 जनेश्वर मिश्र की 92वीं जयंती सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव सुनील निषाद ने किया।
जिलाध्यक्ष व उपस्थित पार्टीजनो ने क्रमानुसार छोटे लोहिया के चित्र पर पुष्प चढाकर उनके चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात उपस्थित पार्टी वक्ताओं ने स्व0 जनेश्वर मिश्र के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदानो का वर्णन किया।
जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश मे समाजवादी राजनीति की चर्चा हो तो स्व0 जनेश्वर मिश्र का नाम लिए बिना यह चर्चा पूरी नही होती है। 1933 को बलिया के शुभ नाथहि गांव मे पैदा हुए जनेश्वर मिश्र प्रखर समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के बड़े करीबी माने जाते थे । छात्र जीवन मे ही उनके ऊपर लोहिया के विचारों का गहरा प्रभाव पड़ गया। जनेश्वर मिश्र का पूरा जीवन त्याग बलिदान और समर्पण को समर्पित रहा । यह उनकी ईमानदारी और खुद्दारी ही थी कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी उनका अपना मकान नही था गाड़ी नही थी।
जनेश्वर मिश्र ने गैर बिरादरी के खिलाफ और जातीय भेदभाव के खिलाफ समाज को एकजुट करने का काम किया।
उन्होंने आगे कहा कि स्व0 लोहिया, स्व0 जनेश्वर, स्व0 बाबा भीम राव अम्बेडकर ,स्व0 मुलायम सिंह के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है और समाजवादी विचारधारा पर काम करते हुए दबे कुचले लोगो के उत्थान के लिए काम किया जाए।
इस गोष्ठी मे पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि,पूर्व जिला महासचिव डा0 आशिक अली,जिला उपाध्यक्ष एड0 उत्तम सिंह,देवेश चंद्र मिश्रा,आनंद प्रकाश यादव,जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी नंदेश्वर नंद यादव,हर्षित त्रिपाठी,डा0 सत्यम बाजपेयी,राम प्रताप गुप्ता, अर्जुन गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी,मयंक मिश्रा,डा0 गौरव यादव,रचित मिश्रा,मिथलेश यादव सहित तमाम पार्टीजन मौजूद रहें।