सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)12 अक्टुबर..
मंगलवार की शाम सलेमपुर से इंटरसिटी पकड़ कर गांव जाने निकले युवक की बुधवार की सुबह को तूर्तिपार हाल्ट के समीप रेलवे ट्रैक निकट लाश मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड, डीएल व मोबाइल नम्बर के आधार पर युवक की शिनाख्त की है। उधर मृतक के परिजन युवक की हत्या किये जाने का आरोप लगा रहे हैं। मईल पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
👉मंगलवार को सलेमपुर से इंटरसिटी गांव जाने के लिए निकला था युवक
लार थाना क्षेत्र के सईयागढ़ निवासी हरिकेश पुत्र भुवाल कुशवाहा मंगलवार की शाम अपने सलेमपुर नगर पंचायत के पिपरा मोहन वार्ड से मंगलवार की शाम इंटरसिटी पकड़ कर घर जाने को निकला। लेकिन देर रात तक उसका कोई पता नहीं लगा। हरकेश का मोबाइल भी खराब था इसलिए परिजनों से उसका संपर्क नहीं हो पा रहा था इसी बीच बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे रेलवे कर्मचारियों ने तुर्तीपार हॉल्ट से उत्तर दिशा में रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का क्षत-विक्षत शव देखा।
👆मृतक के पिता का एक दबंग किस्म के व्यक्ति से चल रहा है जमीनी विवाद👆
कर्मियों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए युवक के जेब की तलाशी ली तो उसके पास से आधार कार्ड और डीएल व एक मोबाइल नंबर मिला। इसके आधार पर पुलिस ने शव की पहचान लार थाना क्षेत्र के सईयागढ़ निवासी हरिकेश पुत्र भुवाल कुशवाहा के रूप में की। पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल नम्बर पर फोन कर शव मिलने की सूचना दी। वह मोबाइल नंबर मृतक के भाई का था। सूचना मिलते ही परिजन बदहवास हो गए। परिजनों ने हरिकेश के हत्या की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि हरिकेश के पिता भुवाल कुशवाहा की सलेमपुर नगर पंचायत के पिपरा मोहन वार्ड में कीमती जमीन व मकान है।
जिसे कब्जा करने की नियत से एक दबंग भू-माफिया द्वारा बार-बार उसे अपना बताते हुए खाली करने की धमकी दी जा रही थी। नहीं खाली करने पर परिजनों को इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की भी धमकी बराबर मिल रही थी। इस मामले को हरकेश के पिता ने सलेमपुर पुलिस व प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को भी संज्ञान में डाला था। बावजूद इसके मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी। यही नहीं दबंग ने भुवाल कुशवाहा के भतीजे व एक हिंदी दैनिक अखबार के मान्यता प्राप्त पत्रकार गोविंद मौर्य को भी मकान खाली नहीं करने पर उनकी भी हत्या करने की धमकी दे डाली थी। पीड़ित पत्रकार ने मामले को सलेमपुर कोतवाली पुलिस व मुख्यमंत्री के आइजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायती पत्र देकर कीमती मकान व अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
युवक की मौत कैसे हुई है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्प्ष्ट हो सकेगा। लेकिन परिजन इसे हत्या करार देते हुए जमीनी विवाद से जोड़ते हुए प्रकरण में पुलिस और राजस्व विभाग पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। उधर मईल थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संवाददाता देवरिया…
More Stories
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक