Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेश‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन’’ शताब्दी समारोह व कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बैठक...

‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन’’ शताब्दी समारोह व कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बैठक संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन’’ शताब्दी समारोह के आयोजन कें संबंध में बैठक विकास भवन में आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन’’ की 100वी वर्षगांठ पर‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन’’ शताब्दी समारोह 09 अगस्त 2024 को विकास भवन परिसर के डीपीआरसी हॉल में समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय स्वतंत्रा संग्राम के इतिहास में ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन’’ एक महत्वपूर्ण घटना है। इस एतिहासिक घटना को 09 अगस्त 2025 को लखनऊ जनपद के काकोरी में क्रान्तिकारियों द्वारा चलाये जा रहे स्वतंत्रता आन्दोलन को धन की आवश्यकता हेतु क्रियान्वयन किया गया था। क्रान्तिकारी सहित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में शहीद अशफाक उल्ला खां, शहीद चन्द्रशेखर आजाद,व अन्य सहयोगी क्रान्तिकारियों ने ट्रेन पर धावा बोल कर अंग्रेजी खजानों पर कब्जा कर लिया था। इस घटना से क्षुब्ध अंग्रेजी सत्ता ने घटना में शामिल क्रान्तिकारियों को फॉसी की सजा सुनाई थी। उन्ही क्रान्तिकारियों/शहीदों की याद को जिन्दा रखने, उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ-साथ देश को आजादी दिलाने में क्रान्तिकारियों के अमर बलिदान को याद करने एवं देशवासियों में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने हेतु ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन’’ के 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी अशोक कुमार सिंह, डीसी मनरेगा डा. प्रभात द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चन्द्र नाथ, एबीएसए जनार्दन, डीपीआरओं कार्यालय से प्रदीप त्रिपाठी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments