July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

50 हजार के लुटेरे दो गिरफ्तार

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध व अपराधियों के रोक-थाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश के अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अनिल कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में थाना फखरपुर पुलिस को मिली सफलता । मु0अ0सं0 301/2024 धारा 309(4)/117(4) से सम्बन्धित अभियुक्त सुहेल खान पुत्र मुख्तार खान,जियान खान पुत्र इस हाक निवासीगण बसहिया थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच को इटहुआ पुल थाना फखरपुर जनपद बहराइच से किया गया गिरफ्तार । थाना कैसरगंज एचडीएफसी बैंक से फखरपुर जा रही महिला से 2 दिन पहले 50 हजार की लूट के मामले में बहराइच पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज। साथ ही लूटे गए 50 हजार रुपये भी लुटेरों के पास से बरामद कर लिए थाना फखरपुर इलाके के भकला मोड़ के पास दो दिन पहले एक महिला अपने पुत्र के साथ बैंक से पैसे निकाल कर मोटरसाइकिल से घर जा रही थी । पीछा कर रहे दो बाइक सवार आये और महिला के हाथ से पैसों का थैला लेकर फरार हो गए । फखरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना का खुलासा कर दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा । पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने बताया कि अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास और संपर्क भी तलाशे जा रहे हैं ।