Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसोशल ऑडिट टीम अनियमितता के मामले उजागर करे

सोशल ऑडिट टीम अनियमितता के मामले उजागर करे


देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सोशल ऑडिट के द्वितीय चरण में विकास खंड लार व बनकटा के एंट्री कॉन्फ्रेस डीडीओ रविशंकर राय की अध्यक्षता में हुई। इसमें सोशल ऑडिट टीम को वित्तीय अनियमितता के मामले उजागर करने पर जोर दिया गया।
बनकटा विकासखंड के सभागार में उपस्थित ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव ,ग्राम रोजगार सेवक , तकनीकी सहायक, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर व बीआरपी से बात करते हुए डीडीओ राय ने कहा कि हमारा मकसद गुणवत्तापूर्ण सोशल ऑडिट कराना है। टीम एक्चुअल फैक्ट को प्रकाश में लावे। जिससे आगे कार्रवाई हो सके। कार्यदाई संस्था को स्पष्ट निर्देश है कि सोशल ऑडिट के पूर्व अभिलेख उपलब्ध कराया जाए ।अन्यथा इसको गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लार में पूर्व में सोशल ऑडिट में पाई गई वित्तीय अनियमितता के प्रकरण को यथा शीघ्र जमा किया जाए। जिससे एटीआर कंप्लीट हो सके। इस दौरान बनकटा में बीडीओ निरंकार मिश्रा लार में बीडीओ चंद्र भूषण यादव सहित ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक व ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर और ब्लॉक संसाधन सहित प्रभारी जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह, संजीत धर द्विवेदी, सरस चंद गुप्त, धीरेंद्र कुमार सिंह, शिवानंद मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments