देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सीडीओ रवींद्र कुमार ने विकास खण्ड भलुअनी के ग्राम पंचायत बेलासपुर व मारकड़ा में मनरेगा योजनांतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान तकनीकी सहायक के अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी भलुअनी ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत बेलासपुर मे दो इण्टरलॉकिंग एवं एक चकरोड निर्माण का कार्य चल रहा था, कार्य को मानक के अनुरूप कराये जाने के निर्देश दिये गये। चकरोड निर्माण स्थल पर सीआईबी नहीं लगाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित से नियमानुसार वसूली करना सुनिश्चित करते हुए ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण प्राप्त करें। ग्राम पंचायत मरकड़ा में चल रहे चकमार्ग का निरीक्षण किया गया। तकनीकी सहायक के अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी एवं सीआईबी नहीं लगाये जाने पर सम्बन्धित से वसूली की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन