
प्रतिकर भुगतान के लंबित प्रकरणों को 10 अगस्त तक निस्तारित करने का डीएम ने दिया निर्देश
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा एनएचएआई–24 गोरखपुर–सोनौली राजमार्ग निर्माण के संदर्भ समीक्षा बैठक की गई।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिकर भुगतान वितरण, संरचनाओं को हटाने, छूटे हुए मकानों का मूल्यांकन, वृक्षों के कटान आदि के सम्बन्ध में चर्चा की गई। उन्होंने प्रतिकर भुगतान के लंबित प्रकरणों को 10 अगस्त तक निस्तारित करने का निर्देश दिया। फरेंदा तहसील के अंतर्गत महदेवा बुजुर्ग और नौतनवां तहसील के अंतर्गत सुकरौली, कुंसेरी उर्फ बिशुनपुर, नौतनवा व कुंसेरवा में मुआवजा वितरण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए एसडीएम फरेंदा व एसडीएम नौतनवां को नियमित समीक्षा करते हुए 10 अगस्त तक मुआवजा वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में प्रतिकर भुगतान किया जा चुका है, उनमें ध्वस्तीकरण को 10 अगस्त तक पूर्ण करें। इस संदर्भ में तहसील और एनएचएआई को संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई और पीएमसी को निर्देशित किया कि जिन मामलों में मूल्यांकन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, उनको अविलंब पूरा करें, ताकि प्रतिकर भुगतान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण हेतु वृक्षों के कटाई को भी समय से पूर्ण करने तथा ध्वस्तीकरण कार्य को मूल्यांकन के उपरांत करने का निर्देश दिया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, नौतनवां और फरेंदा के एसडीएम व तहसीलदार और एनएचएआई के पदाधिकारी उपस्थित रहें।