बरहज(राष्ट्र की परम्परा)
नही रुक रहा जिले में अपराध आए दिन अपराधी दे रहे नए नए अपराधो को अंजाम फिर हुई बरहज थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मार कर निर्मम हत्या । जानकारी के अनुसार भलूवनी थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री गुर्राव निवासी एक किशोर की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है ।इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।मौके पर पहुंची पुलिस जांच में लग गई है ।जानकारी के अनुसार पड़री गुर्राव निवासी 15 वर्षीय आदर्श गुप्ता को बरहज थाना क्षेत्र के एक युवक ने फोन कर अपने घर बुलाया और गांव से बाहर लेजाकर उसके ऊपर चाकू से वार कर घायल कर दिया सूचना पर पहुंचे परिजन आनन फानन में देवरिया मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहा इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई ।
More Stories
नशेड़ी बेटे ने शिक्षिका मां की हत्या कर हुआ फरार
राम दरबार की रथयात्रा निकाल कर नगर में किया गया भ्रमण
भठवां की टीम का शील्ड पर कब्जा