
बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डीएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई।
उन्होंने बैठक में कड़े निर्देश दिए कि जनपद में अपंजीकृत नर्सिंग होम में किसी भी दशा में संचालित ना रहे। अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सील करने की कारवाही करे।
उन्होंने मातृत्व सुरक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को दिए जाने का निर्देश दिया , उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं का एएनसी में रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करते हुए नियमित चेकअप सुनिश्चित किया जाए। एनीमिया मुक्त भारत के तहत सभी ग्राम पंचायत , सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में आयरन , जिंक की गोली आदि का वितरण,
जननी सुरक्षा योजना के तहत अस्पताल में मातृत्व पर मिलने वाले प्रोत्साहन राशि का शतप्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने शत प्रतिशत बच्चों का नियमित टीकाकरण किए जाने का निर्देश दिया कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से ना छूटे यह सुनिश्चित किया जाए।
आयुष्मान भारत योजना के तहत शत प्रतिशत पात्रों का गोल्डन कार्ड बनाए जाने तथा गोल्डन कार्ड के शत प्रतिशत रिडेंप्शन का निर्देश दिया।
इस दौरान विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा , स्टॉप डायरिया अभियान, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, विश्व स्तनपान सप्ताह का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त एसीएमओ, समस्त एमओआईसी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस