Thursday, October 30, 2025
Homeमहाराष्ट्रडॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर फाउंडेशन की पहली वर्षगांठ उत्साहपूर्वक मनाई गई

डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर फाउंडेशन की पहली वर्षगांठ उत्साहपूर्वक मनाई गई

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर फाउंडेशन जो कि सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक क्षेत्र में लंबे समय से कार्य कर रही है इस संस्था का प्रथम वर्धापन दिन शहीद स्मारक सभागार, घाटकोपर (पूर्व) के रमाबाई आंबेडकर नगर, में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष भरत वाघमारे, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नामदेव साबले, विश्व प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. विनायक जोशी, कोटक महिंद्रा बैंक के निदेशक, प्रथमेश काकर्डे, प्रहार जन शक्ति पार्टी के अजय तपकीर, आंबेडकरी आंदोलन की नेता उषाताई शेजवल, शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष अशोक हिरे, दलित पैंथर के सम्राट संगारे, महात्मा फुले समता परिषद के विनय गोरे और वरिष्ठ पत्रकार व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर समाज भूषण पुरस्कार से सम्मानित दिगंबर वानखेड़े आदि उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन करते हुए भरत वाघमारे ने सामाजिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में कार्य करते समय संस्थानों को किन बातों का पालन करना चाहिए और वे कैसे सफल हो सकते हैं, इस पर विशेष मार्गदर्शन दिया, जबकि नामदेव साबले ने कहा कि जब तक हमारी संस्था, संगठन और समाज आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर नहीं होगा। तक सार्वजनिक क्षेत्र की लाचारी और कमजोरी नष्ट नहीं होगी, तब तक हम आत्मसम्मान से नहीं जी सकेंगे।
संस्था के अध्यक्ष सुधीर कांबले संगठन की महाराष्ट्र राज्य महिला अध्यक्ष प्रोफेसर निशा आढाव , नदीम सैयद
ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र व बैज देकर सम्मानित किया गया. विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित की गईं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुरेखा जगधन, सोनाली सुतार, स्वप्नाली सुतार, पुष्पकांत सातपुते आदि लोगों ने कड़ी मेहनत की और कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का सूत्र संचालन संजय वाघमारे और स्वप्नाली सुतार ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments