मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
पिछले एक हफ्ते से हो रही भारी बारिश में अनेक जगहों पर सड़कों की खस्ताहाल हो गई है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए, हैं ।जिससे ट्रैफिक जाम हो रहा है । ऐसे में मनपा ने घाटकोपर इलाके की कई सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का बीड़ा उठाया है । इसके लिए मनपा के पूर्व उपनगर के विभाग उप मुख्य अभियंता संजय सोनवणे की देखरेख में जगह-जगह गड्ढे भरे गए हैं.। गड्ढे भरे जाने से बारिश के मौसम में नागरिकों और खासकर वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। बताया जाता है कि घाटकोपर ( प)जेपी रोड पर हुए अनेक गड्ढे भर दिए गए। मुंबई में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है।इसके चलते यहां की सड़कें गड्ढा मूक्त हो गईं। कई सड़कों पर गड्ढे होने के कारण वाहनों को चलने में बड़ी बाधा हो रही थी। बारिश रुकने के बाद मुंबई मनपा ने घाटकोपर पूर्व और ( प) में एलबीएस की मुख्य सड़क सहित कई सड़कों पर गड्ढे भरने का काम शुरू किया। खास बात यह है कि इन गड्ढों को नए आधुनिक तरीके से भरा जा रहा है। मनपा पूर्वी उपनगर के उप मुख्य अभियंता संजय सोनावणे की विशेष देखरेख में घाटकोपर में गड्ढों को भरने का काम चल रहा है और सड़क पर दिख रहे गड्ढों को भरने के लिए सोनवणे ने कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.। सोनवणे ने कहा कि घाटकोपर ही नहीं बल्कि पूर्वी उपनगरों की सड़कों के सभी गड्ढे भर दिए जाएंगे. इस बीच, जल्द ही दहीहांडी, गौरी-गणपति का आगमन होगा इस पृष्ठभूमि के ध्यान में रखते हुए मनपा की ओर से सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया गया है।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण