July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अखिल भारतीय किसान सभा व गन्ना उत्पादक संघ का विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l अखिल भारतीय किसान सभा देवरिया मण्डल कमेटी बनकटा व गन्ना उत्पादक संघ के द्वारा अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में कामरेड साधुशरण के नेतृत्व में हुआ धरना प्रदर्शन ।
प्राप्त समाचार के मुताबिक उक्त धरना प्रदर्शन के माध्यम से गन्ना किसानों के विभिन्न समस्याओं से संगठन एवं गन्ना उत्पादक किसान संघ के लोगों द्वारा बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल लिमिटेड इकाई प्रतापपुर के प्रबंध तन्त्र को अवगत कराया गया है साथ ही किसान हित में प्रबन्ध तन्त्र को अपनी मांगों से भी अवगत कराया गया है। जिनमें प्रमुख रूप से विगत वर्ष के गन्ना पेराई सत्र में पेराई हुए गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्र करने। इस वर्ष सूखा पड़ने की स्थिति में गन्ना किसानों के फसल की सिंचाई हेतु अतिरिक्त सिंचाई की आवश्यकता को देखते हुए चिनिमिल द्वारा गन्ना किसानों को अतिरिक्त सहयोग की मांग। किसानों को गन्ने के पैदावार में आ रहे लागत के अनुसार गन्ना मूल्य का भुगतान कम से कम ₹500 प्रति कुंतल की दर से अपनी संस्तुति राज्य सरकार को दिए जाने। सूखे के कारण गन्ने के फसल में लग रहे रोग के रोक थाम के लिए दवा एवं छिड़काव मशीन दिए जाने।
गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाने हेतु किसानो को प्रोत्साहित किए जाने। मिल के अंदर कार्यरत कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद किए जाने। प्रतापपुर बाजार से चीनी मिल होते हुए बिहार को जोड़ने वाली सड़क को मरम्मत कराए जाने। आवारा पशु एवं नीलगाय इत्यादि जंगली जानवरों से गन्ना फसल के सुरक्षा की दिशा में सार्थक कदम उठाए जाने सहित विभिन्न मांग संबंधित पत्रक दिया है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जयप्रकाश यादव, नथुनी सिंह, चंद्रभान सिंह, बिरजानंद यादव, परशुराम आदि लोग सामिल रहे हैं।

You may have missed