Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजमीनी विवाद में आत्मदाह करने की कोशिश

जमीनी विवाद में आत्मदाह करने की कोशिश

प्रशासन बनी रही मुकदर्शक, स्थानीय लोगों के बीच बचाव से टला बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश,देवरिया/लार(राष्ट्र की परम्परा) ; लार थाना क्षेत्र के पिंडी गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर पीड़ित पक्ष ने पैमाईश के दौरान आत्मदाह करने की कोशिश किया। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि सलेमपुर तहसील में तहसीलदार को घूस देकर जबरदस्ती उनके कृषि भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जिला कोर्ट में डिग्री होने के बावजूद तहसील पर फर्जीवाड़े तरीके से दस्तावेजों में फेरबदल कर भूमि की गलत पैमाईश की गई। दो बार पहले भी जमीन की नापी हो चुकी है जिसमें पीड़ित पक्ष ओमप्रकाश वर्मा के जमीन पर योगेंद्र पति त्रिपाठी ने कब्जा कर लिया है। इसके बाद तीसरी बार जमीन की नापी होने वाली थी जिसके लिए गुरुवार को मौके पर लेखपाल और तहसीलदार सहित पुलिस बल भी मौजूद थे। पीड़ित पक्ष ओम प्रकाश का आरोप है कि तहसीलदार बिना हमारा पक्ष सुने ही जमीन की नापी करवाने जा रही थी, जिससे हमारे जमीन पर योगेंद्र त्रिपाठी का कब्जा हो जाता और वो पहले भी हमारे भूमि पर अपना अधिग्रहण कर चुके हैं। गलत तरीके से होने वाले नापी को रोकने के लिए पीड़ित पक्ष ने प्रशासन के सामने गुहार लगाई लेकिन मौके पर मौजूद सलेमपुर तहसीलदार अल्का सिंह सुनने को तैयार नहीं थी। फिर मजबूरन पीड़ित पक्ष के बबलू वर्मा और परमानंद वर्मा ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की। लेकिन वहां मौजूद प्रशासन तो मुकदर्शक बन कर तमाशा देख रही थी। मौके पर मौजूद लार थाना प्रभारी कपिलदेव चौधरी और तहसीलदार अल्का सिंह भी खड़े खड़े तमाशा देख रहे थे। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर पीड़ितों को आत्मदाह करने से रोका। बहुत बड़ी अनहोनी होने से टली। फिलहाल नापी रोक दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ितों का आरोप है कि प्रशासन जांच में पक्षपात कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है और साथ ही निष्पक्ष जांच कर न्याय की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments