सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) एक पौधा माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा देवरिया विधानसभा के देवरिया देहात मण्डल के सकरापार गांव में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर किसान मोर्चा द्वारा वृहद पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पौधरोपण के माध्यम से हम पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकते है, आज लगाया गया पौधा आने वाले समय मे वृक्ष बनकर आने वाली पीढ़ियों को प्रदूषण से बचाएगा।
जिला महामंत्री भगवान यादव ने कहा कि पौधरोपण अभियान में भाग लेकर हम सभी को अपने आस-पास खाली जमीन पर पौधा लगाना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष सुब्रत सिंह, गोलू यादव, बलराम यादव, किरण गौड़, गुड्डू यादव, सुनिल कुमार, सत्यम, आशीष, सुनीता देवी उपस्थित रहे।