पांच वर्षो से एक जनपद मे टीके हैं चर्चित जेई नहीं हुआ स्थानांतरण
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के चौक विद्युत उपकेन्द्र के जेई के कारनामे से क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान हैं जो विद्युत कटौती और अन्य समस्या को लेकर स्थानीय लोगों को तड़क भड़क बोली से परेशान करना इनकी आदत बन गई है। वहीं दूसरी तरफ चौक विद्युत जेई शाम होते ही मोबाइल स्विच ऑफ कर लेते है तथा स्थानीय फीडर से अक्सर गायब रहते है।चौक विद्युत उपकेन्द्र इसी कारण रामभरोसे चलता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के बैकुंठपुर विद्युत पावर हाउस के अन्तर्गत एवं मुख्यमंत्री की छावनी कहे जाने वाले चौक विद्युत उपकेन्द्र का हाल बेहाल है।वहां तैनात जेई के कारनामे से क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान हैं। विद्युत समस्या को लेकर स्थानीय उपभोक्ता जेई से जानकारी लेते हैं तो तड़क भड़क बोली से परेशान करना तथा धमकी के साथ उनके एकाउंट नम्बर मांगते है। वहीं चौक फीडर के अन्तर्गत होने वाले डिस्कनेक्शन पर जेई के सह पर संविदा कर्मी अक्सर पब्लिक से खुलेआम वसूली करते हैं। यहां तक कि स्थानीय क्षेत्र की एक महिला का डिस्कनेक्शन के नाम पर उसका राशन का चावल बेचवा कर जेब गर्म करते नजर आए। इन्हीं कारणों से मेहरबान रहते सम्बंधित अधिकारी जिसके बल पर आज 3 साल पुराने संविदा कर्मी चौंक उपकेन्द्र के दरहटा फिडर के अंतर्गत गांवो में जाकर कर रहे दबंगई जो कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। बताते चलें कि चौक विद्युत उपकेन्द्र पर विद्युत व्यवस्था सुचारू न होने के कारण क्षेत्रीय लोगों में हांहाकार मच गया है। चौंक उपकेन्द्र पर दरहटा फिडर में कार्य कर रहें संविदा कर्मी अपने क्षेत्र में फाल्ट सही कम करते हैं लेकिन डिस्कनेक्शन के नाम पर वसूली जोरो पर करते है। बारिश के मौसम में जहा लोगो के खाने के लाले पड़े हैं वही आज कल दरहटा फिडर में काम कर रहे संविदा कर्मी डिस्कनेक्शन और बिल जमा न होने व मीटर में छेड़-छाड़ के नाम पर बरसात में गरीब लोगो को धमका कर कोटे से मिले चावल भी बेचवा कर पैसा वसूल कर ले रहे हैं। जो बड़ा निंदनीय हैं। इस समस्या का जिम्मेदार भड़क बोली जेई हैं जो लगाम लगाने के बजाय संविदा कर्मियो को पुरी छूट दे रखे हैं । यहां तक कि क्षेत्र में इस जेई के कारनामे से रात में विद्युत फाल्ट व विद्युत समस्या के कारण कई लोगों को घायलावस्था में होकर हजारों रुपए का इलाज करना पड़ा।
इस संबंध मे विद्युत अधिशासी अभियंता शैलेंद्र गौतम ने कहा कि मैं जांच कराकर कार्यवाही करुंगा।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि