बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प-HEW के अंतर्गत 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम अधोहस्ताक्षरी के निर्देशानुसार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 100 Days Camp के अंतर्गत महिलाओं केंद्रित विधान
सप्ताह थीम का आयोजन पी0एम0 श्री विद्यालय अमृतपाली में आयोजित किया गया। केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह के द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हो रहे यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने तथा अपनी बात खुलकर रखने, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम 1961, प्रधानमन्त्री मातृत्व वंदना योजना, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिग उत्पीड़न अधिनियम 2013, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जिसमे वृद्धि की गयी धनराशि 15000 से 25000 के बारे में तथा वन स्टॉप सेन्टर में दी जाने वाली सहायता/ कार्य प्रणाली (मेडिकल सुविधा, अल्पावास, काउंसलिंग, विधिक सहायता, पुलिस सहायता) के बारे में अवगत कराया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बरों से सम्बंधित टोल फ्री नंबर 1৪1, 1098, 112,
1090, 1076, 102, 108 आदि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर वन स्टॉप सेन्टर से नीलम शुक्लता, हर्षवरधन, रंजना यादव तथा स्कूल के प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रतिमा उपाध्याय तथा स्कूल के अध्यापक और छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज