Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचौपाल लगाकर जनता की सुनी समस्याएं

चौपाल लगाकर जनता की सुनी समस्याएं

वार्डो में व्याप्त समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा-श्वेता जायसवाल

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) मंगलवार को जयनगर काली मंदिर वार्ड संख्या 16 में चौपाल कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी व समाजसेवी श्याम सुंदर जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जनता की सभी समस्या को सुना गया व तत्काल निवारण हेतु हर विभाग के कर्मचारियों तत्काल आदेशित किया गया, वहां की जनता की मांग हैं कि नाली, रोड ,साफ सफाई, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, लाइट की समस्या आदि को दूर कर बुनियादी समस्याओं से छुटकारा दिलाया जाय।
नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने चौपाल के माध्यम से जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगो की हर समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जायेगा, इसके लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि सोनकर समाज के लिए विवाह भवन बनाने के लिए विवेचना किया गया हैं, जिसको शीघ्र ही क्रियान्वित करने पर विचार चल रही हैं।
चौपाल कार्यक्रम के तहत स्वच्छता को ध्यान में रखकर वार्ड वासियों को डस्टबिन वितरण किया गया, और स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया गया।इस दौरान नगरपालिका के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments