January 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जापानी नागरिक साथियों से बिछड़ा पहुंचा सलेमपुर

कुछ लोगो ने किया आर्थिक सहयोग

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर में एक जापानी नागरिक इधर उधर घूम रहा था यह व्यक्ति लोगो से मदत की गुहार लगा रहा था लेकिन स्थानीय लोग इसकी भाषा को समझ नही पा रहे थे की यह व्यक्ति क्या कह रहा है कहा जाना है कहा से आया है । तभी सलेमपुर नगर पंचायत से सभासद प्रवीण पाण्डेय की नजर इस विदेशी नागरिक पर पड़ी तो उन्होंने इस व्यक्ति को बैठाया कुछ खिलाया पिलाया और जितना समझ सके उतनी बात चीत की तो पता चला की यह व्यक्ति जापान से भारत भ्रमण पर आया है और अपने साथियों से बिछड़ कर सलेमपुर नगर में आ गया है । जिसके बाद इस विदेशी नागरिक के साथियों से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया की हम बेल्थरा रोड में रुके है जिसके बाद प्रवीण पाण्डेय और इनके सहयोगियों द्वारा इस विदेशी नागरिक की आर्थिक मदत कर बेल्थरा रोड भेजा गया इस दौरान अमित कुमार,संजीव बरनवाल,विजय कुमार,दीपक जयसवाल आदि लोग इस व्यक्ति की सहायता करने में लगे रहे ।इस विदेशी नागरिक न जाते जाते सबको धन्यवाद किया ।