
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विकास भवन देवरिया के गांधी सभागार में खण्ड प्रेरक अशोक तिवारी उम्र 38 के देहांत के उपरांत शोक सभा का आयोजन किया गया। बैतालपुर ब्लॉक में तैनात खंड प्रेरक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अशोक तिवारी की कैसर बीमारी के बाद देवरिया के मेडिकल कालेज अस्पताल में विगत सोमवार को निधन हो गया जिससे पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। अशोक तिवारी विगत एक वर्ष से कैसर से पीड़ित थे।जिनका इलाज के लिए लखनऊ के कैंसर अस्पताल हो रहा था।
सोमवार को अचानक उनकी तबियत खराब हुई। उनको मेडिकल कालेज देवरिया लाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत्यु घोषित किया। अशोक तिवारी अपने पीछे अपनी पत्नी सिरजावती देवी उम्र 36 वर्ष के अलावा एक पुत्री तृषा तिवारी उम्र 14 एक पुत्र तन्मय तिवारी जिनकी उम्र 12 वर्ष छोड़ गए।
उनके माता-पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी।
मौत की खबर सुनते ही उनके पत्नी और बच्चों पर दुःखो का वज्रपात टूट पड़ा है। सोमवार को जिला समन्वयक राजेश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में विकास भवन के गाँधी सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया तथा मृतक आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।
उक्त अवसर पर जिला समन्वयक अजय सिंह,प्रियंका त्रिपाठी,डीपीएम जितेन्द्र दूबे,सुधांशु मिश्रा,हरिपाल यादव,रविशंकर मिश्र,आलोक मिश्रा,विनय पाण्डेय,विनय द्विवेदी,अखिलेश दूबे,अरविन्द दूबे, शिशिर तिवारी,रेहाना ख़ातून,रंजू प्रजापति,प्रेमशंकर यादव,राजेश मिश्रा,रमापति पाण्डेय,जितेश्वर चौबे, सुनील त्रिपाठी,चेतन चौहान,धर्मेन्द्र यादव,संजीव चौबे,विजय यादव,राजकिशोर, सत्यप्रकाश पाण्डेय,उत्तम मिश्र,सुनील विश्वकर्मा,अजय दूबे, चन्द्रप्रकाश राय आदि मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम