December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रुद्र महायज्ञ के लिये बसडीला में ध्वज पूजन सम्पन्न, दो नवम्बर को निकाली जाएगी कलश यात्रा

राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा )12 अक्टूबर..

तमकुही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बसडीला पाण्डेय में आगामी दो नवम्बर से प्रारम्भ होने वाले रुद्र महायज्ञ के लिये आज सदस्यों ने ध्वज पूजन का कार्यक्रम किया।इस अवसर पर रुद्रमहायज्ञ की सफलता के लिये यज्ञ समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी भी बाँटी गयी।
कसया जाने वाले मार्ग पर स्थित रामजानकी मन्दिर परिसर में आज वाराणसी से आये यज्ञाचार्य पंडित कृष्णमोहन मिश्र वेदाचार्य ने हनुमान जी की विशेष पूजा कर ध्वज पताका लहराया।भक्तिमय वातावरण में उपस्थित भक्तों और श्रद्धालुओं के जयकारों से आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।ध्वज पताका पूजन के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण कराया गया।इस महायज्ञ के संरक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय तथा अध्यक्ष पवन सिंह ने बताया कि महायज्ञ दो नवम्बर वुधवार को कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होकर दस नवम्बर गुरुवार को पूर्णाहुति तथा भंडारा के साथ समाप्त होगा।महायज्ञ के दौरान प्रत्येक दिन दोपहर में अयोध्या के प्रवचनकर्ता अभियेन्द्र गर्गाचार्य सुबह ग्यारह बजे दोपहर दो बजे तक श्रद्धालुओं को शिव कथा का रसपान करायेगें रात में सात बजे से ग्यारह बजे तक मथुरा के ब्रजधाम के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा।इन सभी कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां अपने अन्तिम दौर में है।ध्वजपूजन के दौरान डा0 सत्येन्द्र पाण्डेय,महेन्द्र शर्मा,सूर्यप्रकाश सिंह,जयप्रकाश मिश्रा,नागेन्द्र सिंह,फुलेना यादव ,अजय कुमार,शम्भू सिंह,दीपक गोंड़,राणा प्रताप सिंह,विनोद कुमार,सोनू शाही,दिनेश पाण्डेय ,सुनील प्रसाद व अत्रिमुनि मिश्रा आदि महायज्ञ के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

संवाददाता कुशीनगर…