Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशक्षेत्र वासियों ने विद्युत कटौती को लेकर नायब तहसीलदार को सौंप ज्ञापन

क्षेत्र वासियों ने विद्युत कटौती को लेकर नायब तहसीलदार को सौंप ज्ञापन

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) विद्युत की हो रही फाल्ट के नाम पर कटौती को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र नायब तहसीलदार राजीव वर्मा को सौंपा।शिकायती पत्र में उतरौला विद्युत उपकेंद्र में तैनात कर्मचारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
सलमान खान, खुर्रम खान,गुलाम मोहम्मद आदि ने नायाब उतरौला को सौपे पत्र में यह आरोप लगाया है कि चमरुपुर फीडर में सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति न होने तथा घण्टों हो रही कटौती की जानकारी लेने के लिये विद्युत उपकेंद्र उतरौला में गये तैनात एस एस ओ संविदा कर्मी जे डी पैंथर ने गाली गलौज की और केंद्र से भगा दिया। विद्युत आपूर्ति न होने से करीब 1 लाख की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।एस एस ओ जे डी पैंथर ने बताया कि उतरौला ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पर काफी संख्या में लोग आ गए थे जिन्हें हटने के लिये कहा गया था जो आरोप लगाए जा रहे है निराधार है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments