Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा) बनारस लोकोमोटिव वर्क्सशाप के प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में, राजभाषा विभाग द्वारा आज दिनांक 19 जूलाई 2024 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) का छमाही बैठक आयोजित की गई है।
बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक बरेका अध्यक्ष नराकास श्री अभय बाकरे , ने कहा कि हिंदी अत्यंत सरल एवं प्रभावशाली भाषा है । यह आम जनता की भाषा है । हम सभी लोकसेवक है एवं जनता की सेवा के लिए है ,इसलिए जनता की भाषा में कार्य करके ही उसे संतुष्ठ प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए तकनीकी क्षेत्र में मौलिक चिंतन एवं लेखन आवश्यक है,यह हिन्दी में ही संभव है उन्होंने सभी कार्यालयों से अपने-अपने क्षेत्र के तकनीकी ज्ञान को हिंदी में लिखने एवं नराकास की पत्रिका बनारस दर्पण में भेजने का आग्रह किया । इस अवसर पर महाप्रबंधक बरेका अभय बाकरे ,मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव तथा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा ई-पत्रिका बनारस दर्पण का लोकार्पण किया गया।
इसके पूर्व त्रिलोक कोठारी,मुख्य राजभाषा अधिकारी,बरेका एवं उपाध्यक्ष नराकास ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए रचनात्मक प्रयासों से अवगत कराया ।
बैठक का संचालन करते हुए समिति के सदस्य सचिव एवं बरेका के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डा. संजय कुमार सिंह ने भारत सरकार द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम के सभी मदों की प्रगति से समिति को अवगत कराया ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ,केन्द्रीय सरकारी कार्यालयों केन्द्रीय निगमों एवं स्वायत्तशासी संगठनों के कार्यालयो के विभागाध्यक्ष /प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments