
राकांपा उत्तरमध्य मुंबई जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक मिलिंद अण्णा कांबले व खटीक सहारा फाउंडेशन के नेतृत्व मे मूफ्त निःशुल्क चिकित्सा व दवा वितरण का आयोजन,
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला (पु.)जमात खाना जमीअतुल मस्जिद के समीप कुरेश नगर मे राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक मिलिंद अण्णा कांबले व खटिक सहारा फाउंडेशन द्वारा 20 जूलाई को एक दिवसीय निशुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर का आयोजन व मूफ्त दवा का वितरण किया जाएगा। उत्तर मध्य मुंबई के जिलाध्यक्ष मिलिंद अण्णा कांबले ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शिविर मे चीफ गेस्ट के रूप मे वर्तमान सांसद वर्षाताई गायकवाड व शिवसेना ( उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट)के विभागप्रमुख महेश पेडणेकर भी उपस्थिती दर्ज करेंगे।
अण्णा ने बताया कि इस शिवीर को 20 जूलाई से प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इस शिवीर मे रफिक इंद्रिशी, हाजी रफिक व इम्तियाज मुन्ना गुंडकल्ली के विशेष सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस शिविर में रक्तदान, चिकित्सा जांच, आंखो की जांच ,दन्त चिकित्सा ,शुगर ,ब्लडप्रेशर तथा निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाएंगी।
पूर्व विधायक मिलिंद अण्णा कांबले ने स्थानिक लोगों से शिविर में बड़ी संख्या में आकर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की है।
More Stories
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक
9वीं मोहर्रम को भिंडी बाजार में शिया समुदाय का जुलूस