महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पतरेंगवां टोला शीतलपुर निवासी एक युवक का बीते बृहस्पतिवार को कुवैत में आकस्मिक मौत हो जाने की सूचना मिलने से पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया था।आज वृहस्पतिवार को जब शव घर पहुंचा तो समूचे ग्रामवासियों की आंखें नम हो गई।मृतक कन्हई पुत्र रामजीत दो साल पूर्व अपने परिवार के जीवन यापन के लिए अरब देश के कुवैत में गया था। बीते बृहस्पतिवार को हृदय गति रुक जाने के कारण मौत हो गई।मृतक कन्हई के तीन बच्चे जिनमे दो लड़के तथा एक लड़की है।मृतक का शव वृहस्पतिवार को भोर करीब 4 बजे जैसे ही आया गांव में आया करुणक्रनंदन और चीख चीत्कार मच गया।लोग ढांढस बधाने लगे।कन्हई के मौत से परिजनों के ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट