
मनपा परिमंडल -5 के उपायुक्त देवीदास क्षीरसागर से शिकायत करने के बाद भी नही हो रही कारवाई…??
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग -168 मे नमस्ते बिल्डिंग ए, एच वाडिया मार्ग भाभा असप्ताल के सामने नियमों को ताक पर रखकर तीन मंजिला आरसीसी निर्माण करना अब आम बात सी हो गई है. उक्त अवैध निर्माण विकासक नरेश अग्रवाल टेरेबल नोटीस के आड़ मे रिहायशी परिसर मे तीन मंजिला धोखादायक आरसीसी निर्माण के कार्य को अंजाम खुलेआम दे रहा है
जिसकी शिकायत लगातार सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर कार्यकारी अभियंता सुरेश सागर सहा. अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे से लगातार किया जा रहा है। सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार उक्त भ्रष्ट अधिकारी सहा. अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे द्वारा 50 लाख के लालच में इसे बनाने का परमिशन दिया है। इसी कड़ी में एल विभाग मनपा के परिमंडल -5 के उपायुक्त देवीदास क्षीरसागर से भी उक्त विषय की शिकायत की जा रही है।
More Stories
तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार
तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार
टेरेबल नोटिस की आड़ में 3 दुकानों और 23 कमरों का आरसीसी अवैध निर्माण