
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के नगर पंचायत परतावल में आगामी मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया कर्मचारियों के साथ तेज धूप में परतावल स्थित कर्बला पर पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। कर्बला के आस-पास काफी पानी भरा था जिसका उन्होंने साफ-सफाई करवाया और पानी निकासी कराने का निर्देश दिया साथ ही बड़े-बड़े खरपतवार को भी सफाई कर्मियों को साफ करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि त्यौहार में किसी प्रकार का कोई बाधा न आवे इसके लिए व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने कर्मचारियों को कर्बला पर जनरेटर तथा लाइट टेंट आदि लगाने का निर्देश दिया। साथ ही पूरे रास्ते की सफाई करने हेतु सफाई कर्मियों को निर्देशित किया।
इस दौरान शिवम दुबे, आनंद गुप्ता, देवराज सिंह, कन्हैया साहनी ,चंदन तिवारी, अविनाश सिंह ,विनय सिंह सभासद जावेद अली, मुस्ताक अंसारी,शाह आलम उर्फ जुल्लू अंसारी,गौस आलम अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
More Stories
अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम