Monday, September 15, 2025
Homeमहाराष्ट्रसाकीनाका खाड़ी क्रमांक तीन के राजीव नगर में गंदे पानी के जमाव...

साकीनाका खाड़ी क्रमांक तीन के राजीव नगर में गंदे पानी के जमाव से त्रस्त है नागरिक

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान जगह जगह चलाया जा रहा है वहीं साकीनाका खाड़ी क्रमांक तीन के राजीव नगर में पिछले तीन दशक से यहां के स्थानीय नागरिक जलजमाव से त्रस्त है उसके बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 161 के अंतर्गत आने वाले साकीनाका खाड़ी क्रमांक तीन के राजीव नगर झोपड़पट्टी में हर बरसात में हिमालय सोसायटी, संतोषी माता नगर, मिलिंद नगर तथा सुंदरबाग के अलावा नारायण नगर की पहाड़ी का सारा बरसाती पानी राजीव नगर से होकर बहता है। जिसके कारण आए दिन इस झोपड़पट्टी में गंदा पानी जमा रहता है। जिसके कारण वायर गली, बद्रीधान सोसायटी और यहां के नागरिकों को इस गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ता है। इस कारण स्कूली बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को यहां से आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय भाजपा नेता और भाजपा वार्ड क्रमांक 161 के अध्यक्ष प्रदीप बंड ने बताया कि राजीव नगर में जलजमाव की समस्या लंबे अरसे से बनी हुई है। लोगों को गंदे पानी में से जोकर गुजरना पड़ता है जिसके कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रदीप बंड ने यह भी बताया कि मनपा बरसात के समय में निचले इलाकों में जहां पानी निकासी के लिए मोटर बिठाया करती है वही खाड़ी क्रमांक तीन में हो रहे जलजमाव के प्रति मनपा गंभीर नहीं है। बंड ने मनपा एल वार्ड के संबंधित अधिकारियों से राजीव नगर में हो रहे जलजमाव की समस्या के निदान के लिए कोई ठोस उपाय किए जाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments