Saturday, December 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रचंड बाढ़ में तिलखी ग्राम सभा के मजरा बढ़या में विवाह संपन्न

प्रचंड बाढ़ में तिलखी ग्राम सभा के मजरा बढ़या में विवाह संपन्न

उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार ने भीषण बाढ़ में विवाह को कराया सम्पन्न।
विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत तिलखी के मजरा बढ़या में विष्णु दत्त निषाद के लड़की का विवाह कुछ माह पूर्व ही सुनिश्चित हुआ था किंतु किसी को ऐ अंदेशा नहीं था कि अचानक इतना बाढ आ जाएगा। बारातियों के खाने पीने, रहने की व्यवस्था पिपराराम मे हो गया अब एक ही चिंता पूरे गांव को थी कि विवाह कैसे होगा क्योंकि दूल्हा घर कैसे पहुंचे इसकी जानकारी जब जागरण संवाददाता को लगी तो उपजिलाधिकारी से संपर्क किया और तत्काल नाव की व्यवस्था न सिर्फ़ कराई गई बल्की क्षेत्रीय लेखपाल के माध्यम से नाव गांव तक पहुंचाई गई। नाव पाकर पूरा गांव खुशी से झूम उठा और उपजिलाधिकारी के लिए धन्यवाद देते दिखे लोग।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments