
एनएसएस के तत्वावधान में पौधारोपण किया गया
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित ‘’एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अन्तर्गत कुलपति प्रो. पूनम टण्डन द्वारा कुलाधिपति वाटिका में पौधारोपण किया गया। इसी के साथ कुलपति ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों, स्वयं सेवकों, शिक्षकों, प्राचार्यों एवं विद्यार्थियों का आह्वान किया कि सभी लोग माँ के नाम पर एक पेड़ लगाएँ और पर्यावरण को संरक्षित करने में अपनी भूमिका निभाएँ।
उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की शुरूआत की गई थी। इसी के तहत पौधारोपण को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व को समर्पित करना है।
अभियान में कुलसचिव प्रो. शान्तनु रस्तोगी एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने भी पौधे रोपित किए।
इस दौरान एनएसएस समन्वयक डॉ. ओमप्रकाश सिंह, डॉ. मनीष पांडेय, डॉ. प्रभुनाथ प्रसाद, डॉ. हर्ष देव वर्मा, डॉ. अपरा त्रिपाठी, डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ कुसुम रावत, डॉ. रमेश चन्द्र सहित एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए मऊ को किया सम्मानित — नवाचार और पारदर्शिता को मिला सम्मान