एक पेड़ अपनी-अपनी माँ के नाम या उनकी स्मृति पर जरूर लगाए- अरूण कुमार
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा) प्रदेश की राजधानी में रविवार को वन महोत्सव सप्ताह समापन समारोह-2024 का आयोजन नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, लखनऊ में किया गया मुख्य अतिथि डा0 अरूण कुमार, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेश,द्वारा प्राणि उद्यान की कैन्टीन पर लोहे के वेस्ट से बने एक बोतल वेस्ट कलेक्टर का लोकार्पण किया गया। दर्शक वेस्ट प्लास्टिक बोतल एवं अन्य सामग्री को इसी वेस्ट कलेक्टर में डाल सकेंगे।इस अवसर पर वृक्षारोपण किया गया तथा चिल्ड्रेन पार्क में स्थापित सोलर ट्री, जो नेडा द्वारा प्राणि उद्यान को भेंट किया गया है, का लोकार्पण किया गया। राज्य मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने एक नारा दिया है ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ जिसके द्वारा युवा पीढ़ी को वृक्षारोपण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया है और आज सभी लोग अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगा रहे हैं, जब हमारे युवा अपना जन्मदिन या अन्य किसी शुभ अवसर पर उन्हें एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। और वह है हम अधिक से अधिक पेड़ लगायें। मुख्य अतिथि डा0 अरूण कुमार, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेश ने कहा कि वन महोत्सव सप्ताह के दौरान प्रदेश भर में जागरूकता रैलियाँ निकाली गयीं। प्रधानमंत्री जी ने एक नारा दिया है ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ जिसके अन्तर्गत सभी लोग एक पेड़ अपनी-अपनी माँ के नाम पर या उनकी स्मृति में लगा रहे हैं। सहारा मरूस्थल का क्षेत्रफल बढ़ रहा है जिसे कम करने के लिए हमें पेड़ लगाने ही होंगे। प्रदेश में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण दिनांक 20 जुलाई, 2024 से दिनांक 15 अगस्त, 2024 तक किया जाएगा। वृक्षारोपण पूर्ण होने के बाद हम पेड़ बचाओं अभियान के अन्तर्गत जहाँ-जहाँ वृक्षारोपण किया गया है वहाँ का स्थलीय निरीक्षण कर देखा जाएगा कि पौधा स्वस्थ है या नहीं। यदि पौधा स्वस्थ नहीं है तो उसके स्थान पर दूसरा पौधा लगाया जाएगा। उन्होंने निदेशक अदिति शर्मा, प्राणि उद्यान, लखनऊ की सराहना करते हुए कहा कि वह बधाई की पात्र हैं कि प्राणि उद्यान में वृक्षों के कारण शीतलता रहती है जिससे आने वाले दर्शकों एवं वन्यजीवों को राहत मिलती है तथा वन महोत्सव सप्ताह समापन समारोह की इतनी अच्छी व्यवस्था करने के लिए निदेशक, प्राणि उद्यान, लखनऊ को पुनः बधाई। प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उत्तर प्रदेश संजय श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वन महोत्सव सप्ताह-2024 की शुरुवात 01 जुलाई, 2024 को के0पी0 मलिक, राज्य मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेष के कर कमलों द्वारा की गयी, जिसके समापन समारोह में आज हम सब उपस्थित हुए हैं। पूरे सप्ताह भर प्रदेश में जागरूकता अभ्यिान चलाया गया जिसके अन्तर्गत प्रभात फेरी निकाली गयी, स्कूलों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, रैली एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने आवह्न किया है कि ’’एक पेड़ माँ के नाम’’अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक प्रदेशवासी एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर अवश्य लगायेगा। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उत्तर प्रदेश, अदिति शर्मा, निदेशक, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ के साथ वन विभाग एवं प्राणि उद्यान के अधिकारी/कर्मचारी, टी0डी0 गल्र्स इण्टर काॅलेज, गोमती नगर के छात्र/छात्राऐं एवं दर्शक उपस्थित रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि