
भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर लोक सभा क्षेत्र से बिना धनबल प्रयोग के ही जनता के आशीर्वाद से लोक सभा चुनाव जीत कर देश के सर्वोच्च राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी को मात दे कर लोक सभा चुनाव जीतने वाले सलेमपुर लोकसभा के नवनियुक्त सांसद रमाशंकर राजभर का आगमन रविवार की दोपहर 7 जुलाई को भाटपार विधान सभा क्षेत्र के मलहनी में हुआ इस बीच ही पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिक सामाजिक चिंतक बुद्धि जीवियों द्वारा उनका जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया गया है। जबकि इस दौरान वहां मौजूद रहे अन्य सभी मौजूद गणमान्य लोगों में आनंद प्रकाश भारती, मनोज यादव, मंटू यादव जिला सचिव, जयप्रकाश यादव, मुकेश कुशवाहा, सपा विधानसभा अध्यक्ष रामबली यादव, सहित क्षेत्र से अन्य तमाम सम्मानित जनता भी मौजूद रही जो कि भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रत्याशी रहे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री केशव चंद्र यादव के घर पर पहुंच कर सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रमाशंकर राजभर ने एक वृक्ष का रोपण किया वहीं उनके द्वारा लगाए गए इस वृक्ष का नाम स्वर्गीय रामानंद यादव पहलवान के नाम पर उनके नाम से नामकरण किया गया है।जो कि केशव चंद्र यादव के दादा थे।


 
                                    