Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार प्रदेशनकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से रूपये लुटा

नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से रूपये लुटा

सिकरहना /पूर्वी चम्पारण(राष्ट्र की परम्परा)
चिरैया -ढाका मुख्य पथ में गंगापीपर चौक के पास अपाची बाइक पर सवार नकाबपोश तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर एक निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन ऑफिसर से, 79510 रूपये लूट लिया। लूट के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए मीरपुर गांव की ओर भाग खड़े हुए हैं। घटना को लेकर पूर्वी चंपारण जिलांतर्गत हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवई गांव निवासी अशोक साह के पुत्र व स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी लि. के लोन ऑफिसर रोहित कुमार ने चिरैया थाना में एक एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि वे कंपनी के चिरैया शाखा के शाखा प्रबंधक राजकुमार राम के साथ ढाका प्रखंड के विभिन्न गांवों से लोन की राशि वसूली कर चिरैया आ रहे थे। इसी क्रम में गंगापीपर चौक से थोड़ा आगे बढ़ने पर ब्लू रंग के अपाची बाइक पर सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने ओवर टेक कर रोक लिया, तथा हथियार का भय दिखा कर मारपीट करते हुए रूपये और कागजात लूट लिया। घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस ने वहां पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दिया। लूट की घटना को अंजाम दे अपराधी फरार हो चुके थे। इन दिनों चिरैया में लूट की घटनाएं बढ़ गई है, जिसके कारण आम लोगों का राह चलना मुश्किल हो गया है। इधर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष वसीम फिरोज ने बताया कि केस दर्ज कर कारवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments