Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचकबंदी अधिकारी के नाम पत्रक दे ग्रामीणों ने किया एक प्रतिशत भूमि...

चकबंदी अधिकारी के नाम पत्रक दे ग्रामीणों ने किया एक प्रतिशत भूमि कटौती की मांग

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित बनकटा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर बुजुर्ग के ग्रामीण जनों ने चकबंदी प्रक्रिया शुरू होने के दौरान महज ही एक प्रतिशत की भूमि कटौती का प्रस्ताव भूमि प्रबंध समिति द्वारा पास किए जाने एवं उसे बाद में बदलकर चार प्रतिशत भूमि कटौती की बात सामने आने वीरेंद्र मिश्र के नेतृत्व में चकबंदी कार्यालय को अपना विरोध दर्ज कराया है। प्राप्त समाचार के मुताबिक देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित बनकटा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर बुजुर्ग के ग्रामीण जनों ने चकबंदी प्रक्रिया शुरू होने के दौरान महज ही एक प्रतिशत की भूमि कटौती का प्रस्ताव भूमि प्रबंध समिति द्वारा पास किए जाने एवं उसे बाद में चकबंदी कर्मियों द्वारा बदलकर चार प्रतिशत की भूमि कटौती की बात सामने आने पर ग्राम निवासी वीरेंद्र मिश्र के नेतृत्व में करीब पचासों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त चकबंदी कार्यालय को आवेदन पत्र दे कर अपना विरोध दर्ज कराया है। आवेदन में उनके द्वारा बताया गया है कि हम सभी रामपुर बुजुर्ग तप्पा सोहनपुर तहसील भाटपार रानी जनपद देवरिया के निवासी हैं। इनके ग्राम में वर्ष 2020,21 के दौरान प्रारंभिक चकबंदी प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी जो कि वर्तमान समय में चक निर्धारण की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। जो चकबंदी प्रक्रिया शुरू होने से पहले महज एक प्रतिशत भूमि कटौती की ही बात भूमि प्रबंध समिति के समक्ष रखी गई थी क्यों की कुछ समय पूर्व में हुए चकबंदी में कटौती में काफी भूमि चली गई थी अब जबकि वर्तमान समय में चार प्रतिशत भूमि कटौती की बात सामने आ रही है तो यह अनुचित है अतः हर हाल में एक प्रतिशत से अधिक भूमि की कटौती न हो। उक्त पत्रक में गांव के पचासों ग्रामीणों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments