
लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। थाना लार अंतर्गत ग्राम रोपन छपरा निवासी महिला ने अपने ऊपर हुए छेड़खानी का आरोप एक व्यक्ति पर लगाया जिसको लेकर बीते कुछ दिन पहले लार थाने पर महिला ने तहरीर देकर कारवाई की मांग की ,उचित न्याय ना मिलने पर महिला ने देवरिया पुलिस अधीक्षक को पुनः आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई आपको बता दे की बीते कुछ दिन पहले लार निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत किया की उसी के गांव के निवासी सुरेश राजभर द्वारा रात करीब 11 बजे उसके घर में घुस कर उसके साथ बदसुलूकी की तथा उसके कपड़े फाड़ दिए।महिला लागतार दस दिनों से थाने का चक्कर लगाने के बाद उचित न्याय ना मिलने पर पुलिस अधीक्षक से अपनी गुहार लगाई हालाकि पुलिस अधीक्षक द्वारा लार थाने पर उचित कारवाई करने हेतु प्रेषित किया गया लेकिन अभी बीते दो दिन तक कोई कारवाई नही की जा सकी ।
More Stories
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण