
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। मंडलायुक्त बस्ती मंडल, बस्ती अखिलेश सिंह व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती आरके भारद्वाज द्वारा संयुक्त रुप से जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की उपस्थिति में श्रावण मास, कावड़ यात्रा व मोहर्रम के दृष्टिगत जनपद में कानून व सुरक्षा व्यवस्था सहित त्योहारों को सकुशल मनाये जाने के संबंध में आवश्यक तैयारियों आदि से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में मण्डलायुक्त ने त्यौहारों को आपसी प्रेम एवं सौहार्द के साथ मनाये जाने की अपील करते हुए कहा कि जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए त्योहारों को भाई-चारें के साथ मनाये। उन्होंने जनपद के विभिन्न इलाकों में कानून व्यवस्था, बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि शहर एवं ग्रामीण इलाकों में शिवालयों सहित समस्त मंदिरों की साफ-सफाई सुनिश्चित करा ली जाए। उन्होंने कहा कि इस बार दिनांक 22 जुलाई से 19 अगस्त 2024 तक श्रावण मास के दौरान काबड़ियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न शिवालयों पर जलाभिषेक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिनांक 08 से 17 जुलाई तक मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाना है। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी एवं समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों को निर्देश्ति किया कि अपने-अपने क्षेत्र में त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार शांति समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित उप जिलाधिकारी/मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न रहे। उन्होंने कहा कि त्यौहारों को परम्परागत ढंग से मनाया जाए, किसी भी त्यौहार में कोई भी नई परम्परा की शुरूआत न की जाए। मोहर्रम एवं काबड़ यात्रा के लिए जो रूट निश्चित हो उसी रूट का पालन किया जाए। आवागमन के रास्तों में विद्युत पोलों, विद्युत तार का संयोजन आदि व्यवस्था को सुनिश्चित कर लिया जाए। कावड़ यात्रा के दौरान डीजे की साइज एवं आवाज की तीब्रता मानक के अनुरूप होना चाहिए। तामेश्वर धाम में बिजली के तार जर्जर होने की सूचना पर मण्डलायुक्त ने अविलम्ब उसे बदलने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को दिये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी कावंड़ मेलो में आये हुए यात्रियो के साथ शालीनता से व्यवहार किया जाये एवं उनकी हर सम्भव मदद के लिये आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए।
पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज ने पुलिस अधीक्षक से त्योहारों के दौरान जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुनिश्चित रखने के दृष्टिगत की तैयारियों के बारे में विभिन्न बिन्दुओं पर बारीकी से जानकारी लेते हुए कहा कि श्रावण मास के दौरान पड़ने वाले 05 सोमवार पर तामेश्वर धाम सहित सभी शिवालयों पर विशेष सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए। सभी शिवालयों में साफ-सफाई एवं एप्रोच मार्ग को सही कर लिया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को अधिकारियों को निर्देश दिये कि मोहर्रम के दौरान बनाये जाने वाले ताजिया को कहां-कहां बनाया जा रहा है वहां पर स्वंय विजिट कर इसे सुनिश्चित कर लें कि ताजिया की उचाई आदि मानक के अनुसार होनी चाहिए। जुलुस निकाले जाने के संबंध में अधिकारीगण आयोजको से बात कर यह सुनिश्चित कर लें कि परमिशन के साथ-साथ जुलुस में कितनी भीड़ सम्भावित है और आयोजक के सम्पर्क में रहे। इसका विशेष ध्यान रखा जाए कि त्योहार परम्परागत तरीके से मनाया जाए किसी भी नई परम्परा की शुरूआत नही होगी। उन्होंने नागरिकों से किसी भी समस्या अथवा शिकायत की दशा में तत्काल प्रशासन/पुलिस प्रशासन को सूचित करने की भी अपील की।
जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक ने जनपद में त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने सम्बंधित समस्त व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण को आश्वस्त करते हुए उनके द्वारा दिये गये निर्देशों एवं मार्गदर्शन का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु आश्वस्त किया तथा जनपद में आगमन एवं दिशा-निर्देश/मार्गदर्शन पर उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, उप जिलाधिकारी धनघटा रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ब्रजेश सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 यशपाल सिंह, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी आर0के0 पाण्डेय, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत रणधीर कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, समस्त थाना प्रभारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
डीडीयू की प्रवेश परीक्षा में देशभर से उमड़े अभ्यर्थी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत
काली पट्टी बांधकर बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की तैयारी