सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सलेमपुर के साथियों ने तहसील मुख्यालय पर एक दिवसीय धरने के माध्यम से उपजिलाधिकारी के द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन दिया इस धरने को संबोधित करते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड सतीश कुमार ने कहा उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोल वाला हो गया है प्रतियोगी परीक्षाओं में डबल इंजन की सरकार मे पेपर लीक हो रही है। पीसीएस जे की परीक्षाओं में कॉपियां को अदला बदल कर दे रहे हैं नीट और नेट के परीक्षाओं में पेपर लिक कर दे रहे हैं । जिससे छात्रों का भविष्य अंधेर में है दूसरी तरफ हाथरस जिले के मुगलबड़ी गांव में सत्संग में मची भगदड़ से 120 से ज्यादा लोगों की मौते और सैकड़ो की तादाद में घायल होने की घटना हृदयविदारक दुख प्रकट कर मृतक को श्रद्धांजलि दी गई तथा घायलो एवं पीड़ित परिवारों के प्रति गाड़ी संवेदना प्रकट की गई मृतक आश्रितों के 20 लाख एवं घायलों को 2 लाख और से फ्री इलाज की जाए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से या मांग करती है कि जिम्मेदारों को कड़ा दंड देने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पूर्णावर्ती रोकने तथा ऐसी घटना के वक्त स्थानीय प्रशासन का रवैया का जांच हो ।
मुख्य मांगे ,दुखद हाथरस की घटनाओं के लिए जिम्मेदार जिला प्रशासन के विरुद्ध कार्यवाही किया जाये तथा मौत के लिए जिम्मेदार भोले बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। उत्तर प्रदेश व देशभर में प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे पेपर लीक की गंभीर समस्याओं पर सख्ती से रोक लगाई जाए । निरस्त परीक्षाएं तत्काल आयोजित किए जाएं तथा देश भर में शामिल लोगो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए ।पेपर लीक मामलों के लिए जिम्मेदार केंद्रीय शिक्षा मंत्री फौरन इस्तीफा दे ।
5 बिजली का निजीकरण रोका जाए । ग्रामीण शहरी क्षेत्र में कनेक्शन के दरो में की गई मूल्य वृद्धि वापस लिया जाए ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के अनुसार 24 घंटे आपूर्ति व 300 यूनिट मुक्त बिजली दिया जाए । सलेमपुर नगर पंचायत वार्ड नo 13 इचौना पश्चिमी मोती महल रोड व संस्कृत पाठशाला रोड की विद्युत लेबलिंग का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए । जिससे बिजली लो की समस्या से निजात मिल सके।
इस धरने का संचालन संजय गोंड ने किया धरने में कामरेड सतीश कुमार, कामरेड रामनिवास यादव, कामरेड प्रेमचंद यादव, कामरेड हरेकृष्ण कुशवाहा, कामरेड संजय गोंड, कामरेड बलविंद्र मौर्या, कामरेड रामछ्ठू चौहान, कामरेड सुशील यादव, कामरेड तारा देवी कामरेड लीलावती देवी आदि साथी उपस्थित रहे।
More Stories
वसंत पंचमी: मां सरस्वती पूजन के उपरांत अंग वस्त्र से विधायक हुए सम्मानित
अखंड कीर्तन के समापन पर गरीबो मे बांटे गए कंबल
लूट की घटना का सफल अनावरण