
जैतीपुर /शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l बहन के यहां गांव नौगवा गोविंदपुर से घर के लिए निकला बुजुर्ग रास्ते में लापता हो गया।थाना मदनापुर के त्रिलोकपुर निवासी राजवीर ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया और गुमशुदी दर्ज करने की मांग की। बताया उसके 60 वर्षीय पिता धर्मपाल बहन के यहां नौगवा गोविंदपुर आए थे। 29 जून को भांजे ने दोपहर करीब 1 बजे घर जाने को जैतीपुर में ई रिक्शा पर बैठाया।लेकिन वह शाम तक घर नहीं पहुंचे।बताया कभी-कभी पिता दिमागी रूप से असंतुलित हो जाते थे।
More Stories
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग