
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखा कर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान- दस्तक अभियान का शुभारंभ किया।
जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान सोमवार 01 जुलाई 2024 से प्रारम्भ होकर 31 जुलाई 2024 तक चलेगा एवं दस्तक अभियान 11 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक आशाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर बुखार, सर्दी जुखाम, टीबी, कुष्ठ रोग, मलेरिया, फाइलेरिया दस्त के रोगियों की लक्ष्णों के आधार पर चिन्हित करते हुए सूची तैयार कर अपने ब्लॉक इकाई पर सूचित करेंगी।
दस्तक एवं संचारी अभियान में जिला पंचायत राज विभाग के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं टूटे-फूटे नल के चबूतरों का पुर्ननिर्माण एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एवं झाड़ियों की कटाई कराया जायेगा। कृषि विभाग, नगर विकास, पशुपालन, शिक्षा विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाशन, शासन द्वारा प्रेषित दिशा-निर्देश के अनुरूप बनायी गयी कार्ययोजन के अनुसार कार्य करेंगे। जिसकी सघन पर्यवेक्षण अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा जैसे- डब्लूएचओ, यूनिसेफ एवं पाथ द्वारा करते हुए आख्या साप्ताहिक रूप से जिलाधिकारी को अवगत करायेंगें।
